हदू समाज को बांटने वाली शक्तियों को रोकना होगा

 शहर के ¨मज स्टेडियम में विश्व सनातन धर्म के तत्वाधान में हुए विराट ¨हदू सम्मेलन में लोगों को ¨हदुओं को बांट कर राज करने वाली शक्तियों से सावधान रहने की नसीहत दी गई। इस सम्मेलन में अध्योध्या में राममंदिर बनाने की मांग भी उठी। ¨हदू को जान देने वाला नहीं बल्कि देश और समाज की रक्षा करने के लिए जरूरत पड़ने पर दुश्मनों की जान लेने का आह्वान किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए साध्वी श्वेताम्बरा ने कहा कि आज देश में कुछ चंद धर्म के लोग ¨हदू समाज को बांट कर देश पर राज कर अयोध्या में राम मंदिर के बदले मस्जिद बनाने के फिराक में लगे हैं। ऐसी शक्तियों को रोकने के लिए ¨हदू समाज के एक एक लोगों को आगे आना होगा। विश्व सनातन धर्म किसी का नुकसान नहीं करना चाहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कोई भी ¨हदू धर्म पर चोट करे। उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को सबसे पहले जागरूक होना होगा। अपने संबोधन में राष्ट्रीय प्रवक्ता कविता ¨सह ने कहा कि प्रभु राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। हमारे पूर्वज श्रीराम आज भी तंबू में रहते हैं। प्रभु श्रीराम के लिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने का कार्य सबसे पहले कराना होगा। हिन्दू धर्म की रक्षा करने के लिए ¨हदू युवा शक्ति को आगे आने की जरूरत है। इसके पूर्व सम्मेलन का उद्धाटन दीप जलाकर किया गया। सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्विनी तिवारी, वेद प्रकाश, विनय राय, अनिल कुमार, मौसम देवी, बृजकिशोर ¨सह, ज्योतिप्रकाश बरनवाल, अनिल कुमार, पुनीत कुमार ¨सह, बिक्की ¨हदू आदि ने भी संबोधित किया।

More videos

See All