प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- समय करके दिखाने का है

भारत अब आईटी सॉफ्टवेयर की अपनी पहचान को अगले स्तर पर ले जाने के लिए आगे बढ़ रहा है। हम भारत में वैज्ञानिक दृष्टीकोण से तकनीकी टेंपरामेंट को विकसित करने पर जोर दे रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में जो खोज हो रहे है उसमें क्वालिटी पर भी जोर दिया जा रहा है। भारत का स्पेस प्रोग्राम इसका बेहतरीन उदाहरण है और इसकी सफलता तो इटली ने भी महसूस की है। आज भारत इटली समेत दुनिया के अनेक देशों के सैटलाइट बहुत कम खर्च पर अंतरिक्ष में भेज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में कहीं। 
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली और बारत के रिश्ते में एक कदम और बढ़ाते हुए कहा कि दोनों देश लाइफ स्टाइल एसेसरी डिजाइन को आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हामारा फोकस चमड़ा उद्योग, परिवहन और ऑटोमोबाइल डिजाइन पर भी है। पीएम ने सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि इंडिया-इटली बाइलैटरल इंडस्ट्रीयल रिसर्च और डेवल्पमेंट कॉरपोरेशन प्रोग्राम के तहत नया कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समय बदलाव का है और कुछ करके दिखाने का है। और हम नो हाउ से शो हाउ की ओर बढ़ेंगे।  

More videos

See All