पूर्व फौजियों से मिले राहुल गांधी, सरकार पर लगाया सुरक्षा से समझौता का आरोप

राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व सैनिकों से मुलाकात के दौरान वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों के साथ कुछ भी ठीक नहीं किया है। उन्होंने सैनिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वन रैंक वन पैंशन को योजना को लागू करेगी। सैनिकों से बातचीत के बाद राहुल ने कहा, 'हमारे बीच आज एक बहुत ही अच्छी बैठक हुई। कुछ चीजें निकलकर सामने आईं। इसमें से एक वन रैंक वन पेंशन मामला है। पूर्व सैनिकों ने यह साफ कहा है कि प्रधानमंत्री ने OROP को लागू नहीं किया है।'  

More videos

See All