400 साधुओं समेत कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार को बताया ‘अधर्मी’, साध्वी बोली CM ‘कंस मामा’ हैं

सीएम शिवराज और भाजपा से नाराज चल रहे कंप्यूटर बाबा ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को इंदौर में कंप्यूटर बाबा ने 400 साधुओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार को अधर्मी करार दिया। वहीं, एक साध्वी ने उन्हें कंस की संज्ञा दी।

कंप्यूटर बाबा के साथ इस बैठक में 13 अखाड़ों के 400 साधु शामिल रहे। बैठक के बाद कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज सरकार अधर्मी है। उन्होंने कहा कि शिवराज की धर्म विरोधी गतिविधियों के चलते संत समाज पिछले 15 सालों से दुखी है। मुख्यमंत्री संतों का इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ मंत्रालय पिछले 15 सालों में नहीं बन सका, जबकि इसका वादा किया गया था।

More videos

See All