सात सीटों पर फिर भिड़ेंगे पुराने प्रतिद्वंद्वी, भाजपा ने एक तो कांग्रेस ने तीन विधायकों के टिकट काटे

बस्तर और राजनांदगांव की जिन 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है, वहां दोनों दलों ने पत्ते खोल दिए हैं। टिकटों की टकटकी खत्म हो गई। इसके साथ ही कहीं भितरघात, खुलाघात, बगावत से जूझते तो कहीं आरोपों और दावों के साथ दोनों दलों के प्रत्याशी राजनीति की बिसात बिछाने में लग गए हैं। 
कांग्रेस के बाकी 6 सीटों पर नाम घोषित करने के बाद जो तस्वीर बनी है, उसके मुताबिक इन 18 में से 7 सीटें ऐसी हैं, जहां पिछले चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे प्रत्याशी ही इस बार भी आमने-सामने होंगे। 4 सीटों पर दोनों दलों ने नए प्रत्याशी उतारे हैं। इसी तरह 4 पर भाजपा तो 3 पर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदले। 
भाजपा ने एक तो कांग्रेस ने तीन विधायकों के टिकट काट दिए। झीरम हमले के बाद सहानुभूति वोट के लिए कांग्रेस ने 2013 में राजनांदगांव से शहीद उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार को टिकट दिया था। अलका चुनाव हार गईं। इस बार कांग्रेस ने भाजपा के डॉ. रमन सिंह के मुकाबले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को टिकट दिया है। 

More videos

See All