अपने 12 दौरे से प्रधानमंत्री मोदी बदलना चाहते हैं राजस्थान की वसुंधरा का भाग्य

लोहे के चने चबाने की चुनौती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरेज नहीं है। वह चुनौती स्वीकार करने से नहीं घबराते। राजस्थान जैसे स्विंग स्टेट (एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का राज) में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टीम इसे दोहराना चाहती है। प्रधानमंत्री के चेहरे पर राजस्थान में जीत की रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के 12 दौरे की मंजूरी भी मिल चुकी है। राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने भी राज्य में सूझ-बूझ की पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के रणनीतिकारों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री के 12 दौरों से 2018 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान का भाग्य भाजपा के पक्ष में करवट ले लेगा। चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन नरेंद्र मोदी के चेहरे और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव का सामना कर रही है। 

More videos

See All