चुनावी साल में बकाया टैक्स वसूलकर खजाना भरने में जुटी केंद्र सरकार

 चुनावी साल में सरकार वर्षो से बकाया पड़ी टैक्स की राशि वसूलकर खजाना भरने की कोशिश में जुटी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन्डायरेक्ट टैक्स (सीबीआइसी) ने सभी जोन के अधिकारियों को बकाया टैक्स राशि वसूलने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने यह निर्देश ऐसे समय दिया है जब जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये को छू नहीं पा रहा है और सरकार आम बजट 2018-19 में रखे गए परोक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
सूत्रों ने कहा है कि सीबीआइसी में विधि मामलों के प्रभारी सदस्य ने चार अक्टूबर 2018 को देशभर में अलग-अलग जोन में तैनात शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर टैक्स की बकाया मांग को चालू वित्त वर्ष में त्वरित गति से वसूलने का आदेश दिया है। बताया जाता है कि इस संबंध में उन्होंने प्रत्येक जोन के लिए लक्ष्य भी तय किए गए हैं। इसके बाद सीबीआइसी के अध्यक्ष एस रमेश ने भी सभी जोन के चीफ कमिश्नरों को पत्र लिखकर समयबद्ध ढंग से इन लक्ष्यों को हासिल करने का आग्रह किया है।

More videos

See All