एनसीपी मध्यप्रदेश में 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने घोषणा की है कि वह आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस के लिए यह बुरी खबर हो सकती है, क्योंकि शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी ने पहले के चुनावों भी कुछ सीटों में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया था। वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य राजेंद्र जैन और पार्टी के गुजरात इकाई के प्रवक्ता नकुल सिंह ने शुक्रवार को भोपाल में एनसीपी का घोषणापत्र जारी किया।

दोनों नेताओं ने संवाददाताओं से कहा, "हम राज्य में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से 200 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लड़ेंगे।" 230 सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

More videos

See All