राहुल गांधी की नर्मदा आरती पर BJP का हमला, कहा- वोट जुटाने के लिए अपनाया पैंतरा

 मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की नर्मदा आरती को लेकर सियासत शुरु हो गई है। बीजेपी ने आरती के बहाने राहुल गांधी के शास्त्र ज्ञान पर ही सवाल उठा दिए हैं। बीजेपी नेता प्रभात झा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर दोपहर में आरती कौन करता है। राहुल गांधी वोट के चक्कर में शाम की आरती भरी दोपहरी में करने में लगे हैं। 

आरती के बहाने ही प्रभात झा ने राहुल के सिपहसालारों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें हैरानी है कि आखिर दोपहर में आरती करने की सलाह राहुल को कौन दे रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 6 अक्टूबर को अपने जबलपुर दौरे के दौरान उमा घाट पर दोपहर के वक्त नर्मदा आरती की थी। इसी को लेकर अब सियासत शुरु हो गई।  राहुल गांधी ने जबलपुर के ग्वारी घाट पर नर्मदा की आरती की। इसी नर्मदा आरती पर बीजेपी ने सवाल उठाए है कि यह आरती शाम को होती है जबकि राहुल गांधी ने नर्मदा आरती दोपहर में की है। 

More videos

See All