संजय गांधी निराधार योजना के तहत विकलांगों को मिलेंगे एक हजार रुपए

अमरावती के अचलपुर से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विकलांगों के लिए लागू प्रदेश सरकार की संजय गांधी निराधार योजना की राशि बढ़ाने के लिए सहमति दी है। सोमवार को कडू ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि सरकार की तरफ से राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक संजय गांधी निराधार योजना के तहत लाभार्थी को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि 600 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए करने के लिए प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस बारे में हमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।
इसके अलावा विकलांगों की विभिन्न मांगों के बारे में मुख्यमंत्री ने जल्द ही अलग से बैठक बुलाएंगे। इसलिए प्रहार संगठन ने विकलांगों की तरफ से मुंबई में किए जाने वाले आंदोलन को वापस ले लिया है। इससे पहले दोपहर में विधायक निवास मनोरा के सामने प्रहार संगठन की तरफ से विकलांगों ने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। इसको देखते हुए पुलिस ने विधायक निवास के दोनों गेट बंद कर दिए थे।

More videos

See All