पीएम मोदी आज लांच करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्य इस योजना में शामिल हो गए हैं। देश की लगभग 40 फीसदी आबादी को लाभांवित करने वाली यह योजना अगले लोकसभा में गेमचेंजर साबित हो सकती है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत आने वाले गरीब परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के इलाज के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। योजना से जुड़े सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की गई है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस साल बजट में आयुष्मान भारत की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इसका हिस्सा है। इसके अलावा आयुष्मान भारत के तहत पूरे देश में 1.5 लाख आरोग्य केंद्र भी खोले जा रहे हैं।

More videos

See All