मंत्रालय में मारपीट मामले में मंत्री बडोले ने कहा- सभी आरोप बेबुनियाद

प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री राज कुमार बडोले के मंत्रालय में स्थित कार्यालय के क्लर्क पर उस्मानाबाद के अरुण निठुरे के गैर अनुदानित आश्रमशाला को अनुदान देने के लिए पैसे लेकर काम न करने और मारपीट के आरोपों पर विपक्ष हमलावर हो गया है। जबकि मंत्री बडोले ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बुधवार को मंत्री बडोले ने कहा कि आश्रमशाला चालक निठुरे ने मुझे पर व्यक्तिगत रूप से कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने मेरे पीए (निजी सहायक) पर पैसे मांगने का जो आरोप लगाया है वो राजनीतिक षड्यंत्र है। बडोले ने कहा कि मैं पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करूंगा। बडोले ने कहा कि आरोप लगाने वाले निठुरे नागपुर में विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानभवन के सामने आत्मदहन करने की कोशिश की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को इस बारे में नोटिस भी दिया था। 

More videos

See All