एसवाईएल का मामला न्यायालय में विचाराधीन, इनेलो को इसपर चर्चा की इजाजत नहीं: स्पीकर

इनैलो की ओर से विधानसभा में एसवाईएल को लेकर किए गए हंगामें की वजह बताते हुए विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुज्जर ने कहा की इनैलो एसवाईएल पर एडजर्न मोशन लेकर आई, लेकिन किसी ऐसे मामले पर विधानसभा में चर्चा नहीं करवाई जा सकती, जो मामला न्यायालय में विचाराधीन हो। उन्होंने कहा इसलिए उन्हें इसपर चर्चा की इजाजत नहीं दी गई जिसको लेकर इनैलो ने शोर शराबा किया।

महंगाई को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर गुज्जर ने कहा की कांग्रेस के समय भी पैट्रोल 82 रुपए तक पहुंच गया था। विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन हॉउस की गरिमा को ध्यान में रखना अनिवार्य है। उन्होंने कहा की कुछ चीजों पर ही महंगाई हुई है, वहीं उन्होंने कहा की यह विपक्ष का मामला है लेकिन हॉउस की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए। 

सदन में इनैलो और कांग्रेस के आचरण को लेकर उन्होंने कहा की मेरा यही सुझाव है की कॉलिंग अटेंशन में भाषण ज्यादा ना देकर टू द प्वाइंट बात करे ताकि अधिक से अधिक सवाल सरकार से पूछे जा सकें। उन्होंने कहा की इससे सरकार को भी अधिक सवालों का जवाब देना पड़ेगा वही ज्यादा से ज्यादा कॉलिंग अटेंशन लगा सकते है।

More videos

See All