ऊना में लगेगा 50 करोड़ का वाटर प्रोजेक्ट : महेंद्र

आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा ऊना जिला में प्रति व्यक्ति पेयजल आपूर्ति को 70 से बढ़ाकर 100 लीटर करने के लिए ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय विकास बैंक के माध्यम से लगभग 50 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से जिला ऊना की लगभग 116 बस्तियों की लगभग 20 हजार आबादी को लाभान्वित किया जा सकेगा।
वह परिधिगृह ऊना में आइपीएच, बागवानी तथा सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कहा ऊना की स्वां नदी तथा कांगड़ा की छौंछ खड्ड चैनेलाइजेशन परियोजनाओं को मार्च, 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। स्वां नदी चैनेलाइजेशन परियोजना पर जहां लगभग 450 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, वहीं छौंछ खड्ड चैनेलाइजेशन पर लगभग 130 करोड़ रुपये व्यय होंगे। जिला में स्वां नदी तटीकरण परियोजना के माध्यम से अब तक 23 खड्डों के तटीकरण के कार्य को पूर्ण कर लगभग 178 किलोमीटर तट बांध बनाए गए हैं।

More videos

See All