केरल के वित्त मंत्री बोले- केरल की मदद के लिए सभी का साथ आना सराहनीय, अभी काफी कुछ करना बाकी है

केरल में बाढ़ की वजह से मची तबाही के बाद अब पुनर्वास और राहत का काम जोरों से चलाया जा रहा है. केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने NDTV और टाटा स्काई की विशेष मुहिम को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि केरल की मदद के लिए सभी का एक साथ आना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अभी केरल के लिए काफी कुछ करना बाकी है. गौरतलब है कि NDTV पर आयोजित इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र की नामी हस्तियों ने हिस्सा ले रहे हैं. एनडीटीवी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केरल में आई बाढ़ को लेकर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि अभी केरल को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है. हमें बगैर कुछ सोचे जितना भी हो सके उतनी मदद करनी चाहिए.

More videos

See All