दिल्ली में ठोस कचरा गंभीर समस्या, SC ने कहा- एक कमेटी गठित करें एलजी

दिल्ली में ठोस कचरा प्रबंधन नीति से असंतुष्ट सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कहा कि दिल्ली में यह एक गंभीर समस्या है। कोर्ट ने उपराज्यपाल से कहा कि वे इस गंभीर समस्या के मद्देनजर एक कमेटी का गठन करें, जो इसका हल निकाले। जस्टिस मदन बी. लोकर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि लोगों की मदद से इस समस्या का निदान करने की जरूरत है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि एलजी द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी में इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हों, साथ ही इसके सदस्यों में सिविल सोसायटी से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाए। वहीं, जस्टिस एस. अब्दुल नाज़ीर और दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि समिति को गाजीपुर, ओखला और भालसवा में लैंडफिल साइटों की सफाई से संबंधित मुद्दों का भी उपाय खोजना चाहिए।

More videos

See All