अटल प्रेम बना राजनीतिक समरसता की मिसाल

हिमालयी राज्य उत्तराखंड के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का प्रेम पिछड़े क्षेत्रों के विकास को लेकर दलीय पूर्वाग्रह ताक पर रखने और राजनीतिक समरसता की अनोखी मिसाल है। वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते उत्तराखंड में भाजपा वर्ष 2002 में विधानसभा चुनाव हार गई, बावजूद इसके महज एक साल बाद ही वाजपेयी ने कांग्रेस सरकार रहते हुए राज्य को दस साल के लिए औद्योगिक पैकेज दे दिया। यही नहीं आपदा से जब उत्तरकाशी जिले में वरुणावत पर्वत दरकने लगा तो प्रधानमंत्री वाजपेयी द्रवित हो उठे थे। वरुणावत पर्वत के ट्रीटमेंट के लिए उनकी ओर से दिए गए 282 करोड़ के पैकेज का ही नतीजा है कि स्थानीय लोगों और कारोबारियों को बड़ी राहत मिली।

More videos

See All