विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया समेत 4 के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मंत्री गोपाल राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता अपने दोनों सहयोगी बीजेपी विधायकों के साथ नॉर्थ DCP से मिले.
इसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'हमने DCP को मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और मंत्री गोपाल राय के खिलाफ शिकायत दी है. LG कार्यालय में ये लोग जबरन बैठे थे, जिसके कारण व्यवधान पैदा हुआ और दिल्ली के लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि वो इस मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज करे.
बीजेपी नेता गुप्ता ने कहा कि जब ये लोग LG हाउस में घुसे थे, तब CM केजरीवाल को समझाने के लिए हम मुख्यमंत्री कार्यालय गए थे और हमने विरोध स्वरूप उस समय CM कार्यालय पर धरना दिया था. इस धरने के बाद नौ दिन तक ये लोग वहां बैठे रहे और फिर बाद में बाहर निकलकर आए. धरने के दौरान हम अदालत भी गए थे और इनको LG हाउस से बाहर निकलने का आदेश देने की अपील की थी.

More videos

See All