ग्रेजुएट होने के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी, ये लिखकर छात्र ने फांसी लगाई

मराठा आंदोलन में लोगों के खुदकुशी करने का सिलसिला जारी है। अब एक 21 साल के मराठा छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। छात्र की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मराठा आंदोलन में खुदकुशी करने वालों की संख्या अब 14 हो गई है। पुलिस के मुताबिक औरंगाबाद के चिकलथाना इलाके में रहने वाले 21 साल के उमेश आत्माराम इंडाईत ने गुरुवार दोपहर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले उमेश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में उसने लिखा कि BSC करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है, मैं मराठा हूं।

More videos

See All