कांग्रेस ने साधा निशाना- मराठा आरक्षण मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार कर रही है टाल-मटोल

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के मामले में टाल-मटोल का रवैया अपना रही है.  कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार मराठा और अन्य समुदाय को आरक्षण देने के मामले में टाल-मटोल कर रही है. कांग्रेस ने मांग की है कि राज्यपाल सी विद्यासागर राव इस संबंध में राज्य सरकार को जल्द फैसला लेने का निर्देश दें.
राज्य में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अशोक चव्हाण के नेतृ्त्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से सोमवार दोपहर में मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मांग की है कि वह राज्य सरकार को हाल ही में मराठा आरक्षण के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए ‘निर्दोष’ लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को हटाने का निर्देश दें. 

More videos

See All