आप की खींचतान में चीमा की 'लॉटरी' लगी, बस दो साल के सियासी सफर में बने नेता प्रतिपक्ष

अाम अादमी पार्टी में उठा-पटक के बीच दिड़बा सीट से विधायक हरपाल सिंह चीमा के लिए यह जैसे लॉटरी निकलने सरीखा था। उनको सुखपाल सिंह खैहरा की जगह पंजाब आप‍ विधायक दल का नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने के आम आदमी पार्टी के नेतृत्‍व के निर्णय ने सबको चौंका दिया। राजनीति में एडवोकेट चीमा की कामयाबी का ग्राफ ऐसे में कमला का हाे गया है। उनका राजनीतिक करियर महज दो साल का है। मुख्‍य रूप से संगरूर में वकालत करने वाले चीमा को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दिड़बा आरक्षित सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने कांग्रेस के अजैब सिंह रटोलां को करीब 1600 वोटों से हराकर जीत प्राप्त की थी। वह पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख भी हैं।

More videos

See All