नरोदा पाटिया मामले में 3 दोषियों पर आज फैसला सुनाएगी गुजरात HC

2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में तीन दोषियों पर गुजरात हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. हाईकोर्ट की हर्षा देवानी और एस सुपेहिया की बेंच मामले में तीन आरोपी पी.जे. राजपूत, राजकुमार चौमल और उमेश भरवाद की किस्मत का फैसला करेगी. इससे पहले वर्ष 2012 के एक फैसले में तीनों दोषियों - पी जी राजपूत , राजकुमार चौमल और उमेश भरवाद सहित 29 अन्य को एसआईटी की विशेष अदालत ने बरी कर दिया था.
हालांकि, उच्च न्यायालय ने याचिकाओं की सुनवाई के दौरान 20 अप्रैल को इन तीनों को दोषी पाया था और 29 अन्य को बरी कर दिया. खंडपीठ ने इन दोषियों की सजा की अवधि पर आदेश सुरक्षित रखा था. आपको बता दें कि इसी मामले में इस साल हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल के आदेश में BJP नेता और पूर्व मंत्री माया कोडनानी को बरी कर दिया था जबकि बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी को दोषी ठहरा 21 साल की सजा दी गई थी.

More videos

See All