जल्द कैबिनेट में रखी जाएगी सहकारिता विभाग की 2600 करोड़ की DPR, पलायन रोकना उद्देश्य

उत्तराखंड में किसानों की हालत सुधारने, पलायन रोकने और युवाओं को रोज़गार देने के लिए सहकारिता विभाग ने 2600 करोड़ रुपये की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार कर ली है. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को इस डीपीआर की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे कैबिनेट में रखा जाएगा. रावत ने बताया कि उक्त योजना का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकना, रोजगार एवं व्यवसाय के अवसर में वृद्धि करना, जीवन स्तर में सुधार लाना और मृतप्राय सहकारी समितियों का पुनरुद्धार करना है. उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति, ग्रामों के लिए समाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बनेगी.

More videos

See All