पानीपत में सुधरेंगी चार लेन की सड़कें, मंजूरी मिली

हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) के ऋण सहायता के तहत जिला पानीपत में दो सड़कों के सुधार के लिए मंजूरी दे दी है। इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

उन्होंने कहा कि इनमें चार लेन सैनोली-पानीपत रोड (एनएच के तहत कवर नहीं किया गया है, जो कि बाहर हुआ हिस्सा है) और पानीपत की चार लेन (जीटी रोड एनएच-44) से डाहर एनएच 709 तक तथा जिला पानीपत में एलसी 58 व एससी 59 पर आरओबी के निर्माण का कार्य भी शामिल है। 

More videos

See All