फौजी के बेटे से डरते हैं इनैलो वाले : तंवर

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा है कि वह जनहित के मुद्दों को लेकर जनमानस के बीच पहुंचते हैं तो इनैलो वाले उनसे डर जाते हैं। तंवर ने कहा कि इनैलो वालों को लगता है कि एक गरीब परिवार से एक फौजी का बेटा आ गया है अब इनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी। 

इसके साथ ही तंवर ने भाजपा को जुमलों की सरकार बताते हुए कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है। डा. तंवर यहां सिरसा की अनाजमंडी में हरियाणा बचाओ, परिवर्तन लाओ रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान तंवर ने कहा कि जब वे संगठन की सियासत में आए तो जाहिर तौर पर उनमें अनुभव की कमी थी लेकिन अब वे पीछे नहीं हटने वाले हैं।

पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ने 29 बरस पुराना एक किस्सा याद करते हुए बताया कि 89 में जब पहली बार करीब अढ़ाई घंटे उन्होंने राजीव गांधी से मुलाकात की और उसके कुछ दिन बाद ही देवीलाल ने राजीव गांधी के साथ रात के साढ़े 12 बजे से लेकर सुबह सवा 4 बजे तक बैठक की थी। उसके बाद ही वी.पी. सिंह की सरकार गिरी थी।

More videos

See All