'हेल्थ फॉर ऑल' स्कीम से 50 हजार लोगों को पहुंचा फायदा: सत्येंद्र जैन

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने 'हेल्थ फॉर ऑल' स्कीम के तहत 50 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने का दावा किया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक मार्च 2017 में शुरू हुई इस स्कीम की शुरुआत में मासिक आंकड़ा 996 था, जो अब लगभग 10 गुना बढ़ गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा फ्री हाई एंड डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत ऐसे मरीजों को सुविधा दी जा रही है, जिनको मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक या सरकारी अस्पतालों में वक्त पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती. ऐसे में मरीजों को तुरंत जांच के लिए प्राइवेट अस्पताल में भेजा जाता है.

More videos

See All