सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कोर्ट ने फिरोजाबाद से सपा विधायक पिता-पुत्र को भेजा जेल

सोमवार से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे में उस वक्त विराम लग गया जब कोर्ट ने सिरसागंज हत्याकांड में बलबे और सरकारी कार्य में बाधा के दर्ज हुए मुकदमें में सपा विधायक हरिओम यादव और उनके पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप समेत चार लोगों को जेल भेज दिया। दीवानी परिसर में एकत्र सपा विधायक के समर्थकों की भीड़ द्वारा बलबे की आशंका में भारी संख्या में पुलिस फोर्स विधायक पिता पुत्र की पेशी के दौरान तैनात रहा।
बता दें कि फीरोजाबाद जिले के सिरसागंज में युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में देर रात तक घटनाक्रम चलता रहा था। सिरसागंज से सपा विधायक ने रात में ग्रामीणों की भीड़ के साथ थाना घेरा तो देर रात में पुलिस ने विधायक एवं उनके बेटे के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया। रात एक बजे करीब जिला अस्पताल से पुलिस विधायक को पुत्र सहित गिरफ्तार कर थाना उत्तर ले गई थी। सुबह समर्थकों के पहुंचने पर हंगामे की आशका के चलते पुलिस लाइन भेज दिया गया।

More videos

See All