मोदी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, सेना पर खर्च होंगे 11 हजार करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। बैठक में सेना के लिए स्पेक्ट्रम मुहैया करने का प्लान भी शामिल किया गया जिसे मंजूरी दी गई है। वहीं कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनोमिक अफेयर्स ने बैठक में गांवों तक सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी माइक्रो इरीगेशन प्लान को मंजूरी दी है। इसके अलावा केंद्र ने झारखंड के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी सौगात दी है। राज्य के देवघर में एम्स हॉस्पिटल बनाया जाएगा जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में राज्य को लाभ मिलेगा। सेना के लिए स्पेक्ट्रम मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार 11 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।
 

More videos

See All