गठबंधन सरकार पर बरसे पूर्व कांग्रेस मंत्री, कहा- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन भल्ला ने पीडीपी-भाजपा सरकार को जमकर कोसा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिन वादों की बांह पकडक़र सत्ता में आई थी उन्हें पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा लोगों  को पेश आ रही रोजमर्रा की समस्याओं जैसे बिजली कटौती, पानी की समस्या एवं राशन आदि की किल्लत को लेकर संबंधित विभाग और उनके मंत्री पूरी तरह से लापरवाह हैं। भल्ला ने कहा कि लोगों ने भाजपा पर विश्वास करके अपने कीमती वोट भाजपा को दिए थे लेकिन गठबंधन सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का दर्द सरकार को दिखाई नहीं दे रहा और न ही किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार ने कोई कदम उठाए हैं। भल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों एवं विस्थापितों की समस्याएं ज्यों की त्यों हैं और जनता को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर सरकार कौन सा विकास कर रही है। भाजपा पर बरसते हुए भल्ला ने कहा कि तीन वर्षेा में भाजपा के नेताओं पर से जनता का भरोसा पूरी तरह से उठ गया है। लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, महीनों से डेली वेजर एवं अन्य लेबर मांगों के चलते धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की कोई ध्यान नहीं दिया। अंत में उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए और उन्हें हल करने के लिए कदम उठाने चाहिए। 

More videos

See All