कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने पेश किया पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड, रिजल्ट में लिखा 'फेल'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कर्नाटक में होने वाले चुनाव से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। उन्होंने कृषि के मुद्दे पर कर्नाटक में केंद्र सरकार के योगदान देने पर चुटकी ली है और आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार को 8500 करोड़ का लोन माफ करना था जिसके बदले में 'शून्य' माफ किया गया। इसके अलावा पीएम की फसल बीमा योजना से किसान परेशान हैं और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी मोटा मुनाफा कमा रही हैं। कर्नाटक के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा भी नहीं मिला। राहुल ने रिपोर्ट कार्ड में पीएम मोदी को फेल बताया है।

More videos

See All