मायावती ने दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई, कहा कि बुद्ध के संदेश राष्ट्र्रजीवन में उतारने की सख्त जरूरत

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेश तथा देश के लोगों को बधाई दी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध के सभी संदेश को राष्ट्रजीवन में उतारें।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बुद्ध के संदेश के संबंध में प्रवचनों और राजनीतिक बयानबाजियों से कहीं ज्यादा उन्हें राष्ट्र्रजीवन में उतारने की सख्त जरूरत है। मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी देश व उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मायावती ने जारी संदेश में कहा कि गौतम बुद्ध का शांति, इंसानियत और भाईचारे का संदेश आज की परिस्थितियों में और भी ज्यादा प्रासंगिक है। देश में इसकी जरूरत महसूस की जा रही है।

More videos

See All