माल ढुलाई विवाद नहीं सुलझा तो मजदूर हो जाएंगे बेरोजगार

भारत सरकार के उपक्रम सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के राजबन फैक्टरी में माल ढुलाई को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया. सीसीआई राजबन में सैकड़ों कर्मचारियों ने पुलिस, प्रशासन व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों ने मांग की है कि माल ढुलाई को लेकर उपजे विवाद को जल्द सुलझाया जाए ताकि यहां काम कर रहे मजदूर बेरोजगार न हो जाएं.

दरअसल कुछ दिनों से कंपनी से माल ढुलाई को लेकर सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन व मल्टी एक्सल ट्राला यूनियन आमने सामने आ गई हैं. सिरमौर ट्रक यूनियन का मानना है कि मल्टी एक्सल ट्राला यूनियन को माल ढुलाई को लेकर दिए गए टेंडर के कारण यूनियन के सैंकड़ों ट्रक संचालक घाटे में रहेंगे जबकि मल्टी एक्सल ट्राला यूनियन को कम दरों पर माल ढुलाई का टेंडर मिला था. इसके बाद करीब एक सप्ताह से भी अधिक समय से कंपनी से सीमेंट की ढुलाई प्रभावित हो रही है. इस कारण सीसीआई के कामगार अब ज्यादा काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें अपनी नौकरी पर बादल मंडराते नज़र आ रहे हैं. इसका ठीकरा उन्होंने पुलिस व प्रशासन के सिर पर फोड़ा है.

More videos

See All