अंबेडकर जयंती पर जिग्‍नेश नहीं करेंगे हाइवे जाम, आंदोलन लिया वापस

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने 14 अप्रैल यानी डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जंयती के मौके पर दलितों के न्याय के लिए हाईवे जाम करने का ऐलान किया था. लेकिन अब जिग्‍नेश ने अपना ये आंदोलन वापस ले लिया है. दरअसल जिग्नेश मेवाणी का कहना था कि कच्छ के दलितों के साथ अन्याय हुआ हैं. कच्छ के रापर तहसील में दलित और कोली समाज को पिछले 30 सालों में सरकार से उनके हक की जमीन नहीं मिली है.
जिग्‍नेश मेवाणी के आंदोलन के ऐलान के बाद शुक्रवार को कच्छ के कलेक्टर ने दलितों को एक ही दिन में 100 एकड़ से ज्यादा जमीन का कब्‍जा दिया. जिग्‍नेश ने इसे दलित आंदोलन की जीत करार दिया है.

More videos

See All