प्रधानमंत्री ‘आयुष्मान भारत योजना’ का करेंगे शुभारंभ, बस्तर को मिलेगी रेल सेवा की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला गांव में ‘आयुष्मान भारत योजना’ का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वह उत्तर बस्तर को रेल सेवा की सौगात भी देंगे. बीजापुर जिले में आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी 14 अप्रैल को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के एक विमान से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर 11.30 बजे जगदलपुर (बस्तर) पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.25 बजे जांगला पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा होगी.
छत्तीसगढ़ प्रवास इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने देश के जिन 101 जिलों को विकास की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आकांक्षी जिलों (एस्पीरेशनल जिलों) के रूप में चुना है, उनमें बीजापुर सहित छत्तीसगढ़ के दस जिले शामिल हैं. उन्होंने बीजापुर को मिलाकर बस्तर संभाग के सभी सात जिलों सहित राजनांदगांव, कोरबा और महासमुन्द को भी आकांक्षी जिलों की श्रेणी में शामिल किया है. 

More videos

See All