हाईकोर्ट नोटिस पर धीरज साहू ने कहा- न्यायालय पर भरोसा, रखेंगे अपना पक्ष

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा में कहा कि हाईकोर्ट में याचिका मंजूर होने की जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन पूरे मामले पर वो अपने वकील के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत होंगे.

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब विधायक अमित महतो ने उन्हें वोट दिया था, तब वो विधायक थे. सजा वोट देने के बाद हुई. ऐसे में वो अपना मजबूत पक्ष कोर्ट में रखने का काम करेंगे.

धीरज साहू ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. दरअसल राज्यसभा चुनाव में धीरज साहू की जीत को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट में स्वीकृति मिल गई है. इसी के साथ ही कोर्ट ने नोटिस जारी कर धीरज साहू को इस मामले में जवाब देने को कहा है.

More videos

See All