सेंगर की गिरफ्तारी न होने के पीछे कहीं MLC चुनाव का गणित तो नहीं?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर लगा बलात्कार का आरोप और पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध हालात में हुई मौत से योगी सरकार कठघरे में है. इसके बावजूद सेंगर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सरकार की चारों ओर से किरकिरी हो रही है. सवाल उठ रहे हैं कि सेंगर की गिरफ्तारी न होने के पीछे कहीं विधान परिषद चुनाव का सियासी गणित तो नहीं है?
उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से 13 से ज्यादा उम्मीदवार उतरते हैं तो चुनाव होना तय है. मौजूदा विधायकों के सहारे बीजेपी 11 उम्मीदवार उतार सकती है. माना जा रहा है कि विपक्ष साझेतौर पर तीन उम्मीदवार उतार सकता है. राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी विधान परिषद में भी अपने सभी उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश करेगी. ऐसे में एक-एक विधायक के वोट काफी महत्वपूर्ण होंगे.

More videos

See All