अरविंद केजरीवाल की हिसार रैली पर बढ़ी रार, आप का सीआइडी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिसार रैली को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रैली में दिहाड़ी पर मजदूरों को बुलाने का वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसका ठीकरा प्रदेश सरकार और सीआइडी पर फोड़ा है। रैली पर छिड़े विवाद के बीच आप के नेता पूरे मामले में सफाई देने में लगे हैं।
आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने षड्यंत्र के तहत यह वीडियो बनवाया। इससे आम आदमी पार्टी विचलित नहीं होने वाली। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 31 मार्च को बहादुरगढ़ से सिवानी मंडी तक रोड शो करेंगे। इस दौरान तीन जिले कवर किए जाएंगे।
उन्‍होंने बताया कि इसके बाद पहली अप्रैल को हनुमान जयंती पर सभी जिलों में सवा मन लड्डू बांटे जाएंगे। केजरीवाल की हरियाणा में सक्रियता पर गौर करें तो उन्होंने जहां दुर्गाष्टमी वाले दिन हिसार में रैली की, वहीं हनुमान जयंती से ठीक एक दिन पहले हरियाणा में रोड शो करने जा रहे हैं।

More videos

See All