दरभंगा हत्याकांड: गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय के आरोपों पर तेजस्‍वी यादव ने किया नीतीश कुमार से ये सवाल

बिहार के दरभंगा में एक व्यक्ति की गला काट कर हत्या करने के मामले में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर इसे ज़मीन विवाद का परिणाम बताया था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय का कहना है कि ये ग़लत है और हत्या पार्टी की रंजिश का परिणाम है. इस तरह से बिहार बीजेपी के ही वरिष्‍ठ नेता पुलिस और उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी के दावों को खारिज किया. इस पर आरजेडी के नेता तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार से सवाल किया है. 
तेजस्वी यादव का ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम ही नहीं गृहमंत्री भी है. वो बताए क्या वो गिरिराज सिंह और बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के पुलिस द्वारा सरकार को गुमराह करने के आरोप को सही ठहराते है? उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी सरकार का बचाव करते है और केंद्रीय मंत्री व अध्यक्ष सरकार पर हमला. क्या है ये? इससे पहले शनिवार को दरभंगा पहुंचे बिहार बीजेपी के अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय ने पत्रकारों से कहा, 'यह विवाद जो बढ़ गया और हत्‍या तक पहुंच गया, इसके पीछे यही कारण है कि इस चौक का नाम मोदी चौक रखा गया.
 
 

More videos

See All