
प्रयागराज- पुरे परिवार की हुई हत्या, घटना से पूरे गांव में फैली दहशत
- एक परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, मृतकों में दंपती और उनके दो बच्चों शामिल है।
- प्रयागराज के गोहरी गांव निवासी फूलचंद पासी उम्र 50, उनकी पत्नी मीनू उम्र 47, पुत्री सपना उम्र 17 और शिव 10 साल की हत्या हुई है।
- मृतक का अपने परिवार का गुजारा मजदूरी करके चलते थे और बुधवार की रात को आराम से सोए थे, इस घटना से पुरे गांव में हड़कंप मंच गया।
- ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई और डीआईजी सहित पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वॉयड की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
- लोगो से पूछताछ करने पर भी पुलिस कोई कुछ खास पता नहीं चल पाया फ़िलहाल गहनता से मामलें की जाँच करने में पुलिस अमला लगा हुआ है।





























































