Get Premium
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुणाल राउत अकोला-बुलढाणा दौरे पर
- कुणाल नितिन राउत, महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के पंजीकरण के लिए चुनावी दौरे पर.
- कुणाल नितिन राउत ने आज अकोला शहर के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश खोब्रागडे और पूर्व अध्यक्ष आकाश शिरसाट से मुलाकात की.
- अकोला शहर के दौरे के दौरान कुणाल राउत ने प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव के उम्मीदवारों से भी मुलाकात की.
- प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पद के प्रत्याशी प्रशांत प्रधान, अभिषेक पांडेय, अक्षय इनामदार, विजय जामनेरकर व अभिषेक बरगड़े से बैठक व चर्चा किया गया.
- कुणाल राउत ने बुलढाणा जिले के सूखाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर कहा कि ऐसी विकट स्थिति का सामना करने के लिए नागरिकों के साथ-साथ युवाओं को भी पहल करनी होगी.
ये भी पढ़ें - मुंबई: मालेगांव ब्लास्ट मामले में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोर्ट में हुईं पेश