गुजरात: मुर्दों को दी जा रही है वैक्सीन! कागजी खानापूर्ति के लिए 2018 में मरे व्यक्ति को दी गई वैक्सीन 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से वैक्सीन के नाम पर बड़े घोटाले हो रहे, जिन्दा लोगों को नहीं मुर्दों को वैक्सीन दी जा रही है। 
  • मामला गुजरात के उपलेटा का है, जहां सरकार के निर्देशों को पूरा करने के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। 
  • उपलेटा के रहने वाले हरदास करंगिया को कोरोना वैक्सीन देने की बात का खुलासा हुआ, जबकि उनकी मृत्यु 2018 में ही हो चुकी है।
  • करंगिया के भतीजे अरविंद करंगिया ने बताया कि मैसेज आया था कि 03 मई 2021 को चाचा को कोरोना वैक्सीन दे दी गई है। 
  • यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने इस मुद्दे पर कहा- जहां मुर्दों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाती है, वही हमारे मोदी जी का गुजरात माॅडल है। 
यह भी पढ़े: 94K शिक्षक भर्ती: शिक्षा मंत्री- कोर्ट का आदेश आते ही हम 15 दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर देंगे