94K शिक्षक भर्ती: शिक्षा मंत्री- कोर्ट का आदेश आते ही हम 15 दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर देंगे

  • सालों से लटकी पड़ी 94000 शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया को लेकर नीतीश सरकार एक्शन में आ गई है, इस मुद्दे पर आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। 
  • उनका कहना है कि सवा लाख शिक्षकों का नियोजन पटना उच्च न्यायलय के आदेश पे रुका हुआ है, जैसे ही कोर्ट आदेश देगा है हम 15 दिनों के भीतर सारी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर देंगे। 
  • शिक्षा मंत्री ने कहा- ब्लाइंड फेडरेसन केस में नीतीश सरकार ने कोर्ट से आग्रह किया है की आप 4% सीट छोडके हमे 96% सीट पे बहाली करने दे और कोर्ट आरक्षण संबंधित जो भी आदेश देगी उसको पालन किया जाएगा। 
  • बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन पेज के फाउंडर सौरभ कुमार का कहना है कि अगर सरकार बहाली के लिए प्रतिबद्ध है तो जल्द से जल्द ब्लाइंड केस को निष्पदित कर 15 दिन में सभी अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दे। 
  • शिक्षा मंत्री के इंटरव्यू के बाद अभ्यर्थियों ने कहा- 3 जून को अगर सरकार ब्लाइंड फेडरेसन केस में फिर बहाना बनाकर आगे डेट लेती है तो हम 94000 शिक्षक अभ्यर्थी अन्य राज्य के अभ्यर्थयों के साथ मिलकर प्रदर्शन करंगे। 
यह भी पढ़े: यह भी पढ़े:  94K शिक्षक भर्ती: ढीले रवैए से परेशान अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ 24 मई को चलाएंगे वीडियो कैंपेन