94K शिक्षक भर्ती: ढीले रवैए से परेशान अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ 24 मई को चलाएंगे वीडियो कैंपेन

  • बिहार में शिक्षकों का अभाव है फिर भी सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है, 94,000 पदों पर शिक्षक भर्ती को लेकर उठापटक जारी है। 
  • 2019 में 94,000 प्रारंभिक शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी लेकिन अलग-अलग केसों के कारण नियोजन पूरा नहीं हो पाया है। 
  • 94,000 भर्ती अभी ब्लाइंड फेडरेसन केस के कारण रुकी हुई है, अभ्यर्थियों के हजारों अपील के बाद भी सरकार मेंशनिंग नहीं कर पा रही। 
  • नीतीश सरकार के इसी ढीले रवैए को देखते हुए अभ्यर्थी 24 मई को ट्विटर पर #Bihar_Needs_Teachers नाम से वीडियो कैंपेन चलाने जा रहे हैं। 
  • इस हैशटैग के साथ अभ्यर्थी अपना दो मिनट का एक वीडियो अपलोड करेंगे, इस वीडियो में नियोजन न होने से हो रही मानसिक ,आर्थिक और सामाजिक तकलीफ का जिक्र करेंगे। 
यह भी पढ़े: किसी ने न ली ढहती अर्थव्यवस्था और ढीली स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी-BJP सांसद का PM पर निशाना