चुनाव आने तक जनता आज का हाल भूल जाएगी, जीतेगा वही जो जाति-धर्म-गोबर की बात करेगा- कुमार विश्वास

  • देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ऐसे वक्त में कई लोग जोखिम उठा कर संक्रमित मरीजों की मदद कर रहे, कुमार विश्वास भी लगातार लोगों की मदद में लगे हुए हैं।
  • इस बीच एक डिबेट में एंकर ने जब पूछा, "आप जैसे लोग जनता का प्रतिनिधित्व करते तो स्थिति बहुत बेहतर होती" तो कुमार विश्वास हंसने लगे। 
  • उन्होंने कहा- हर नेता को पता है कि अगले चुनाव तक लोग सब भूल जाएंगे, जनता फिर जाति-धर्म-मुफ़्तख़ोरी और झूठे वादों पर वोट देगी।
  • उन्होंने कहा- देखिए जब चुनाव आएगा तो जाति धर्म के नाम पर वोट पड़ेंगे, इस्लाम खतरे में हैं, हिंदुत्व खतरे में हैं, मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लमान। 
  • कवि विश्वास बोले- सोनू मेरा दोस्त है, हमारी कोई नेतृत्व की आकांक्षा नहीं है, हम तो रात को सो नहीं सकते, ऐसा होता है जैसे कानों में पिछला शीशा सा उतरता है।’
यह भी पढ़े: महामारी ने तोड़ी सामाजिक एकता! अमेरिकी विशेषज्ञ बोले- कोरोनाकाल में अल्पसंख्यकों के साथ हुआ भेदभाव

More videos

See All