
पश्चिम बंगाल चुनाव: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल, सीएम ममता को देंगे टक्कर
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होकर भाजपा का दामन थाम लिया है.
- आपको बता दें कि मिथुन टीएमसी के राज्यसभा सांसद थे, जिनका भाजपा में शामिल होना पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बहुत अहम माना जा रहा है.
- मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा "स्वागतम मिथुन दा! प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गए है."
- बंगाल चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पुरजोर ताकत झोंक रही है. चुनाव जीतने के लिए अब अभिनेता मिथुन का भी साथ मिल गया है.
- भाजपा में शामिल होने से पहले शनिवार को कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने बताया था कि पीएम की रैली में मिथुन दा भी पहुंचेगे.
यह भी पढ़े- MSP की माँग मान क्यों नहीं लेती मोदी सरकार? राहुल बोले- जीविका अधिकार है, उपकार नहीं





























































