Get Premium
MSP की माँग मान क्यों नहीं लेती मोदी सरकार? राहुल बोले- जीविका अधिकार है, उपकार नहीं
- कृषि कानून के खिलाफ किसानों को आंदोलन करते 100 दिन से अधिक हो चुके हैं, इस बीच ट्वीटर पर #मोदी_MSP_दो ट्रेंड कर रहा है।
- किसानों को सरकार के झूठे वायदों पर यकीन नहीं है इसलिए किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा कि जीविका अधिकार है, उपकार नहीं।
- Bodh Sagar नाम के एक यूजर ने लिखा कि पहले दिन से 100वें दिन तक देश किसान के साथ है और आगे भी रहेगा।
- Garima S. Korram नाम की एक यूजर ने लिखा कि एमएसपी किसानों का अधिकार है और आज नहीं तो कल वो ले कर रहेंगे।
यह भी पढ़े: 100 दिन में खर्च हुए 308 करोड़ रुपए, किसानों की जेब पर पड़ रहा भारी लेकिन हौसला टूटा नहीं