योगी की पुलिस में ठाकुर, ब्राह्मणों का बोलबाला, 135 इंस्पेक्टर का प्रोमोशन कर डिप्टी एसपी बनाया

  • उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में जाति बिरादरी के आधार पर नियुक्तियों का लगभग दो दशकों से चला आ रहा सिलसिला योगी सरकार में भी खत्म नहीं हुआ है.
  • दरअसल मामला ये है कि योगी सरकार महत्वपूर्ण थानों में ज्यादा से ज्यादा सवर्णों की नियुक्ति कर रही है. जबकि सीएम योगी पुलिस महकमें में जाति विशेष के वर्चस्व को खत्म करके कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक करने की बात कह चुके हैं.
  • प्रदेश के थानों में जातिवाद का बोलबाला किस कदर बढ़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है.योगीजी ने 135 इंस्पेक्टर का प्रोमोशन कर उन्हें डिप्टी एसपी बना दिया है.
  • प्रचलित टाइटल के आधार पर लगभग 47 ठाकुर, 39 ब्राह्मण हैं. बाकी 50 में उत्तर प्रदेश की डेढ़-दो सौ जातियों को सामाजिक न्याय मुहैया करवाया गया है.
  • लेकिन इन सबसे परे यह नहीं भूला जाना चाहिए कि भाजपा की जीत में पिछड़ों, दलितों के मतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, लेकिन पिछड़ी जातियों के साथ नियुक्तियों में भेदभाव चौंकाने वाला है.

    यह भी पढ़े- तापसी-अनुराग के घर इनकम टैक्स ने मारा छापा, राहुल बोले- IT-CBI-ED को उंगली में नचा रही मोदी सरकार
     

More videos

See All