Get Premium
डॉ. कफील के खिलाफ योगी सरकार की बर्बरता जारी, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में किया शामिल
- डॉ कफील अहमद के खिलाफ यूपी की योगी सरकार की बर्बर कार्रवाई जारी है, पंचायत चुनाव के चलते जारी हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट में गोरखपुर पुलिस ने कफील को भी शामिल किया है.
- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की हुई मौत के बाद कफील खान पर योगी सरकार के निशाने पर आए थे, सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने पर उनपर एनएसए तक लग गया.
- शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने 1643 हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट जारी की, जिसमें टॉप 10 में कफील का नाम था, ध्यान रहे 1562 हिस्ट्रीशीटर पहले थे, 61 नए नाम अब जोड़े गए हैं.
- कफील खान ने फेसबुक लाइव आकर तंज करते हुए कहा- अच्छा है कि हिस्ट्रीशीटर में दर्ज हूं, बढ़िया हो कि दो सिक्योरिटी गॉर्ड्स भी दे दीजिए, ताकि नजर रखी जा सके.
- बता दें कि कफील खान के खिलाफ योगी सरकार ने तीन बार रासुका लगाया लेकिन हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ लगे रासुका को रद्द करते हुए योगी सरकार को फटकार लगाई थी.
यह भी पढ़े: अन्ना अब नहीं करेंगे आमरण अनशन, शिवसेना बोली- क्या वाकई किसानों से सहानुभूति रखते हैं?