अन्ना अब नहीं करेंगे आमरण अनशन, शिवसेना बोली- क्या वाकई किसानों से सहानुभूति रखते हैं?

  • अन्ना हजारे का अनशन पर फैसला बदलना शिवसेना को पसंद नहीं आया है, पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए टिप्पणी की। 
  • सामना में लिखा कि अन्ना का इस तरह से यू टर्न लेना ठीक नहीं, सामना में तंज कसते हुए लिखा, समझ नहीं आ रहा कि अन्ना का स्टैंड क्या है।
  • शिवसेना का कहना है कि अन्ना अनशन करते तो किसानों का मनोबल बढ़ता, अब अन्ना बताएं कि क्या वाकई अन्ना किसानों से सहानुभूति रखते हैं। 
  • सामना ने लिखा कि अन्ना को किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन यह समझ से परे कि क्यों वो BJP के साथ गठबंधन कर रहे हैं। 
  • बता दें कि अन्ना ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ फिलहाल अनशन नहीं करेंगे। 
यह भी पढ़े: किसानों के समर्थन में उतरे दिग्विजय चौटाला, कहा- राकेश टिकैत को देशद्रोही करना गलत