Bihar Elections: तो खेल कभी भी पलट सकता है क्योंकि 125 सीटों पर चल रही है कांटे की टक्कर

  • बिहार चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. एक तरफ एनडीए को बढ़त मिल रही है तो दूसरी तरफ महागठबंधन भी काटें की टक्कर दे रही है. 123 ऐसी सीटें हैं जिन पर मामूली अंतर की लड़ाई चल रही है.
  • दोपहर 1 बजे के बाद EC की वेबसाइट के अनुसार, 166 ऐसी सीटें थीं जिन पर एनडीए और महागठबंधन में कांटे की लड़ाई चल रही थी. यहां सिर्फ 5 हजार वोटों का अंतर था.
  • चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 123 ऐसी सीटें थीं जिन पर 2000 से कम वोटों का अंतर था. इसी तरह 80 सीटें ऐसी थीं, जिन पर एक हजार से भी कम वोटों का अंतर था.
  • सबसे रोचक बात तो ये है कि 20 ऐसी भी सीटें हैं जिन पर वोटों का अंतर 500 से भी कम है. वहीं 7 ऐसी सीटें देखी गईं, जहां पर वोटों का अंतर सिर्फ 200 था या उससे भी कम था.
  • बता दें कि जिन सीटों पर 1000 वोटों का अंतर दिख रहा है, वहां से एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि तेजस्वी यादव इस लड़ाई में हार चुके हैं. क्योंकि खेल कभी भी बदल सकता है.

    यह भी पढ़ें- Republic के AVP का चेहरा काले कपड़े से ढक कोर्ट ले गई मुंबई पुलिस, चैनल बोला- आतंकियों जैसा व्यवहार!